spot_img

चीन ने गोगरा-हॉटस्प्रिंग से सेना हटाई:आर्मी पोस्ट तीन KM पीछे शिफ्ट की, यहां भारत-चीन की सेनाएं 2020 से आमने-सामने थीं

Must Read

पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पार अपने कब्जे वाली जगह से 3 किलोमीटर पीछे हट गई हैं। यह खुलासा मैक्सार टेक्नोलॉजीज की सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ है। मई 2020 में जब दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव बढ़ा था, तब से भारत-चीन ने अपने-अपने सैनिकों को पैट्रोलिंग पॉइंट-15 के पास तैनात किया था।

- Advertisement -
इसी साल 17 जुलाई को भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की 16वें दौर की बातचीत हुई थी। इसमें 8 सितंबर 2022 से सेनाओं के पीछे हटाने पर सहमति बनी थी। इसी के तहत दोनों देशों की सेनाओं ने योजनाबद्ध तरीके से पूर्वी लद्दाख के तनाव वाले गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स (PP-15) से पीछे हटना शुरू कर दिया

सैटेलाइट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक साल पहले (12 अगस्त, 2021) को डिसइंगेजमेंट से पहले गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स इलाके में एक चीनी पोस्ट दिख रहा है, जबकि हालिया तस्वीर में यह पोस्ट नहीं दिखाई दे रही। सहमति के तहत इस इलाके में दोनों सेनाएं पेट्रोलिंग नहीं कर सकती।

डिसइंगेजमेंट से पहले (12 अगस्त, 2021) की सैटेलाइट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि चीनी सेना ने LAC के पार एक बिल्डिंग बनाई थी। इस इलाके के पास 2020 में चीनी घुसपैठ से पहले भारतीय सेना गश्त करती थी। दूसरी तरफ 15 सितंबर, 2022 की सैटेलाइट तस्वीरों में यह बिल्डिंग गायब है। एक और सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि चीन ने अपनी पोस्ट को दूसरे इलाके में शिफ्ट कर दिया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मोदी बोले- शीतकालीन सत्र में माहौल शीत रहे:संसद में मुठ्ठीभर लोग हुडदंग करते हैं, सदन पर कब्जा करना चाहते हैं

acn18.com/  संसद के शीतकालीन सत्र का सोमवार को पहला दिन है। सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने...

More Articles Like This

- Advertisement -