spot_img

40 रुपए के इंजेक्शन से कैंसर का इलाज:स्टेज-2 के पेशेंट को भी फायदा, हर साल एक लाख महिलाओं की जान बचेगी

Must Read

ब्रेस्ट कैंसर पर मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल की एक रिसर्च सफल हो गई है। जिसके मुताबिक अब इसके मरीजों की जान सिर्फ 40 से 60 रुपए के एक इंजेक्शन से बचाई जा सकेगी। इसकी घोषणा 12 सिंतबर को पेरिस में हुए कैंसर सम्मेलन में की गई।

- Advertisement -

यह इंजेक्शन कैसे काम करेगा, कब और कहां मिलेगा, इन सारे सवालों का जवाब दे रहे हैं

 ब्रेस्ट या स्तन महिला के शरीर का मुख्य हिस्सा है। ब्रेस्ट का काम है कि वह अपने टिश्यू से दूध बनाए। ये टिश्यू माइक्रोस्कोपिक वेसल्स की मदद से निप्पल से जुड़े होते हैं। जब ब्रेस्ट वेसल्स में छोटे और हार्ड पार्टिकल जमने लगते हैं या फिर ब्रेस्ट के टिश्यू में छोटी गांठ बनने लगती है, इसे ही ब्रेस्ट कैंसर कहते हैं।

सवाल- टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल जिस इंजेक्शन की बात कर रहा है, उसकी कीमत कितनी है? डॉ. सुदीप- इसकी कीमत 40 से 60 रुपए है।

ध्यान रखें- कैंसर के इलाज में केवल इस इंजेक्शन का इस्तेमाल नहीं होता। इलाज में जो महंगी दवाइयां या इंजेक्शन यूज होते थे, उसके साथ इसे लगाया जाता है। यह भी जानने वाली बात हैं कि केवल 5-10% ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों को महंगे इंजेक्शन लगते हैं। 90-95% मरीजों को लाखों रुपए के इंजेक्शन या दवाइयों की जरूरत ही नहीं पड़ती है।

सवाल- किस तरह की दवाई का इस्तेमाल इसमें किया गया है?
डॉ. सुदीप- 
हम इसके लिए Lidocaine लोकल एनेस्थीसिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्योंकि रिसर्च में यह पाया गया है कि एनेस्थीसिया में एंटी कैंसर इफेक्ट भी है।

आमतौर से एनेस्थीसिया का यूज शरीर के उस हिस्से को शून्य करने के लिए किया जाता है, जहां कुछ भी प्रोसीजर करना होता है यानी ऑपरेशन या सर्जरी। यह आसानी से मिल जाता है।

सवाल- इस इंजेक्शन की मदद से क्या मरीज पूरी तरह से ठीक हो सकते हैं?
डॉ. सुदीप-
 रिसर्च के दौरान 800 मरीजों में ये इंजेक्शन दिया गया था और 800 लोगों को नहीं दिया गया था। फिर देखा गया कि जिस ग्रुप को ये इंजेक्शन दिया गया, उनमें ठीक होने की दर 5 परसेंट तक बढ़ गई।

रिसर्च से यह भी पता चला है कि कुछ महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर इस इंजेक्शन की मदद से पूरी तरह से ठीक हो सकता है।

सवाल- ब्रेस्ट कैंसर के किस स्टेज में यह इंजेक्शन मरीज के लिए फायदेमंद साबित होगा?
डॉ. सुदीप- 
आमतौर पर स्टेज-1 और स्टेज-2 में इस इंजेक्शन को देने पर मरीज को फायदा होगा। लास्ट स्टेज में इससे कोई फायदा नहीं होगा।

सवाल- ब्रेस्ट कैंसर के मरीज में स्टेज-1 और स्टेज-2 की स्थिति को थोड़ा डिटेल में बताएं?
डॉ. सुदीप- 
स्टेज-1 और स्टेज-2 तब रहता है, जब…

  • ट्यूमर छोटा हो यानी 5 सेंटीमीटर या उससे छोटा
  • ट्यूमर ब्रेस्ट तक ही सीमित हो
  • आर्मपिट यानी कांख में छोटी सी गांठ हो या गांठ ही न हो।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में ’श्री रामसेतु मार्ग’ का किया लोकार्पण*

Acn18.com रायपुर, 23 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शनिवार की शाम बिलासपुर के रिवर व्यू पर बने श्री...

More Articles Like This

- Advertisement -