भरत सिंह चौहान : जांजगीर जिले के ग्राम तनौद में वृद्ध के अंतिम संस्कार को लेकर उपजे विवाद के बाद गांव की बहुएं व समाज कर महिलाओं ने मिलकर वृद्ध की अर्थी को कंधा दिया और अंतिम संस्कार की सारी रस्मों को पूरा किया। वृद्ध के पांच पुत्र होने के बाद भी महिलाओं द्वारा अंतिम संस्कार करने की बात किसी को हजम हीं हुआ। दरअसल पांच बेटों में से एक पुत्र धर्मांतरण कर चुका है जिससे उसका पिता यानी मृतक की अंतिम ईच्छा था,कि वह उसके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होगा जबकि वह इसमें शामिल होना चाहता था बस इसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद नारी शक्तियों ने सारे नियमों को तोड़ बिहारीलाल साहू का अंतिम संस्कार किया।
More Articles Like This
- Advertisement -