spot_img

मुझे तो समझ ही नहीं आया शराब घोटाला क्या है : सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिया ये तर्क

Must Read

दिल्ली की शराब नीति मामले में ईडी आज देशभर में 40 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज तक मुझे समझ नहीं आया कि यह शराब घोटाला क्या है. पहले कहने लग गए कि डेढ़ लाख करोड़ का घोटाला है. दिल्ली का कुल बजट ही 70 हजार करोड़ है, सो डेढ़ लाख करोड़ का घोटाला कैसे हो गया. एक और नेता बोला कि आठ हजार करोड़ का घोटाला है. तीसरा नेता बोला कि 1100 करोड़ का घोटाला है. LG साहब बोले 144 करोड़ का घोटाला है. CBI ने अपनी FIR मैं लिखा कि एक करोड़ का घोटाला है और अंत में मनीष जी के यहां जब रेड मारी तो एक पैसा नहीं मिला उनके लॉकर में कुछ नहीं मिला गांव में होकर आ गए, वहां पर कुछ नहीं मिला. गांववालों से पूछा कि मनीष ने कोई जमीन तो नहीं खरीदी, उन्होंने कहा -नहीं.

- Advertisement -

केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं समझता हूं, केंद्र सरकार को  सुबह से शाम तक सीबीआई ईडी छोड़कर देश के लिए कुछ पॉजिटिव काम भी करने चाहिए. देश के लिए कुछ पॉजिटिव काम नहीं करेंगे तो देश आगे कैसे बढ़ेगा. 24 घंटे सबके ऊपर बस सीबीआई ईडी लगाते रहते हैं, पूरे देश को डरा रखा है, धमकाया जा रहा है, ऐसे देश कैसे आगे बढ़ेगा. कोई गलत काम करे उसको पकड़ो, लेकिन सबके ऊपर सीबीआई ईडी लगाने से तो देश आगे नहीं बढ़ेगा. हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस आप देखिए हमारी 95 फीसदी प्रेस कॉन्फ्रेंस पॉजिटिव चीजों के ऊपर होती है. अभी मैं जा रहा हूं, हमारे 1100 बच्चे NEET JEE के पेपर क्लियर किए हैं, यह बहुत बड़ी बात है सरकारी स्कूलों के बच्चों ने इंजीनियरिंग और मेडिकल के पेपर क्लियर किए हैं. ऐसे अच्छा काम करो पॉजिटिव काम करो.

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कड़ी शर्तों के साथ सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को दी अंतरिम जमानत

Acn18.com रायपुर सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाले में लंबे समय से जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश...

More Articles Like This

- Advertisement -