कोरबा शहर के साथ ही दर्री वासियों को जल्द ही एक और सौगात मिलने वाली है। दर्री डेम के समनांतर बन रहे पुल का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। एप्रोच मार्ग का काम बाकी है जिसे पूर्ण होते ही इस पुल को आम जनता के सुपूर्द कर दिया जाएगा। एप्रोज मार्ग के बनते ही मुख्यमंत्री से इसका लोकार्पण कराया जाएगा। नए पुल के बन जाने से दर्री बांध का बोझ समाप्त हो जाएगा और आवाजाही भी आसान हो जाएगी। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल समेत महापौर ने नवनिर्मित पुल का निरिक्षण किया और पुल निर्माण को लेकर हर्ष व्यक्त किया।
कोरबा से दर्री के साथ ही कटघोरा व उसके आगे जाने का मार्ग और भी सुगम होने वाला है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के प्रयासस्वरुप दर्री बांध के समनंातर बन रहे पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। प्रयोग के तौर पर पुल से अवागमन भी शुरु करवा दिया गया है। बूढे हो चुके दर्री बांध का बोझ कम करने की मंशा से इस पुल का निर्माण कराया गया है जो पूर्णता की ओर है अब केवल पहुंच मार्ग का निर्माण करवाना बाकी रह गया है। निर्माणाधीन पुल का निरिक्षण करने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ महापौर राजकिशोर प्रसाद पहुंचे। पुल के निर्माण को लेकर मंत्री ने निगम व निर्माण एजेंसी को बधाईयां देते हुए कहा,कि। पुल का निर्माण होने से लोगों को आने जाने में काफी राहत मिलेगी। एप्रोज मार्ग बन जाने के बाद मुख्यमंत्री के हाथों इसका लोकार्पण कराया जाएगा।
दर्री बांध के समनांतर पुल के बन जाने से क्षेत्र की जनता को काफी राहत मिलेगी। नए मार्ग का विकल्प मिलने से दर्री बांध से आने जाने की मजबूरी समाप्त हो जाएगी। इससे न केवल हादसों की संभावना को पूरी तरह से समाप्त कर लिया जाएगा बल्की जर्जर सड़क से भी राहत मिलेगी। उम्मीद की जानी चाहिए,कि जल्द ही इस पुल का लोकार्पण कर आम जनता के सुपूर्द कर दिया जाएगा।