spot_img

कोरबा के शिवाजी नगर में गणपति बप्पा का प्रसाद  11 किलो का मोतीचूर का लड्डू 76 हजार रुपए में हुआ नीलाम, VIDEO 

Must Read

कोरबा :- कोरबा के शिवाजी नगर में एक व्यक्ति सिर पर मोतीचूर बूंदी का लड्डू रखकर चल रहा है। उसके आगे-आगे एक युवक सड़क पर पानी छिड़क रहा है। पीछे-पीछे लोगों की भीड़ चल रही है। दरअसल यह लड्डू गणपति बप्पा का प्रसाद है। यह 11 किलो का मोतीचूर का लड्डू 76 हजार रुपए में नीलाम हुआ है। सबसे अधिक बोली लगाने वाला भक्त इसे सम्मान के साथ अपने घर ले जा रहा है।यह सब जान कर हर कोई हैरान हो जाएगा, लेकिन शहर के शिवाजी नगर स्थित निगम कॉलोनी में तेलुगू समाज की परंपरा के अनुसार गणेश पंडाल की नीलामी में यह लड्डू इसी कीमत पर बिका है।

- Advertisement -

दरअसल शिवाजीनगर स्थित निगम कॉलोनी में तेलुगू समाज के लोग बड़ी संख्या में निवासरत है, जो एक परिवार की तरह प्रत्येक त्योहार को मनाते हैं। उसमें गणेश पूजा भी शामिल है। करीब 15 साल से कॉलोनी में पंडाल बनाकर गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की मूर्ति बिठाते और अनंत चतुर्दशी तक पूजा करते हैं, लेकिन वर्ष 2018 में समाज के लोगों ने गणेश पूजन के साथ प्रसाद में चढ़े लड्डू के नीलामी की परंपरा शुरू की।

पहले साल मोतीचूर के 2 किलो का लड्डू चढ़ाया गया था। बोली 2,101 और रुपए से शुरू हुई। लड्डू 11, 101 रुपए में नीलाम हुआ। तब से हर वर्ष लड्डू का प्रसाद चढ़ाया जाता है और उसकी नीलामी की जाती है। इस वर्ष पूरे 11 किलो का प्रसाद चढ़ाया गया था, जो 76,000 रुपए में नीलाम हुआ।समिति के अध्यक्ष उसतेला लक्ष्मण ने बताया कि तेलुगू समाज में भगवान गणेश को चढ़ाया हुआ लड्डू बहुत शुभ माना जाता है। गांव में वर्षों से लड्डु खरीदने की परंपरा चल रही है। लेकिन शहर में यह दूसरा साल है।

भगवान के विसर्जन से एक दिन पहले बोली लगाकर लड्डु खरीद लिया जाता है। लड्डु को परिवार के लोग प्रसाद के रूप में खा लेते हैं। आस-पास बांट भी देते हैं। इस तरह लड्डु के घर पहुंचने पर विघ्नहर्ता स्वय घर पहुंच जाते हैं और सुख-संपत्ति का आर्शीवाद देते हैं। युवा गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश पूजा के प्रसाद, लड्डु की नीलामी की जाती है।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

महापौर की निष्क्रियता से आज वार्डो में गंदगी चरम पर है, लोग बीमारियों से ग्रसित हो रहे है – हितानन्द अग्रवाल, डेंगू बचाव के...

Acn18.com/ कोरबा, स्वच्छता सेवा पखवाड़े के दौरान आज दिनांक 22 जुलाई को कोसाबाड़ी मंडल अंतर्गत वार्ड 17 पथरीपारा में स्वच्छता...

More Articles Like This

- Advertisement -