spot_img

*जनपद पंचायत पाली में संचार निर्माण विभाग का हुआ बैठक, सभापति मुकेश जायसवाल ने अधूरे कार्य को जल्द सत्यापन कर लंबित मामले को निराकरण करने की बात कही*

Must Read

*हरदी बाजार* जनपद पंचायत पाली में गुरुवार को बैठक में निर्माण विभाग की बैठक आयोजित की गई जिसमें एसडीओ, आर ई एस के सभी निर्माण कार्य जो अधूरे है उनको पूर्ण करने एवं जिनका मूल्यांकन और सी सी नहीं हुआ है उन पंचायतों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया साथ ही जनपद पाली में इंजीनियर की कमी है उसके लिए प्रस्ताव कर जिला अधिकारी को प्रेषित किया गया है नरेगा शाखा की बैठक के दौरान सभी टी ए को कार्य में कसावट और लंबित मूल्यांकन को पूर्ण और जहा शिकायत है उस पंचायत के कार्य की एक वर्ष के किए गए कार्य के मास्टररोल को अगले बैठक में समीक्षा समिति के द्वारा किया जाएगा ये प्रस्ताव किया गया है उद्यानिकी विभाग के अधिकारी के कार्य की समीक्षा की गई शासन के योजनाओं को जल्द से जल्द प्रकरण को जिला भेजे ताकि हितग्राहीयो को लाभ मिल सके ये निर्देश दिया गए जो अधिकारी बैठक में नहीं उपस्थित हुए उसको एसडीओ को नोटिस जारी करने का समिति के द्वारा देने का प्रस्ताव किया गया सभापति मुकेश जायसवाल ने कहा कि जनपद पंचायत पाली में निर्माण संबंधी गांव गांव में विकास हो रहा है जो कार्य लंबित हो उसको जल्द पूर्ण करने के बाद सी सी जारी करके लंबित मामले के सम्बंध में संज्ञान में लेते हुए जनपद सीईओ व्ही के राठौर द्वारा निम्न ग्राम पंचायतो को नोटिस जारी किया गया हैं ,जिसमे लाफा,रेकी,बम्हनीकोना,खम्हरिया, कर्रा नवापारा,पोलमी, कोरबी,धतूरा,बोईदा,निरधी,सराई सिंगार, उतरदा,भलपहरी,माँगामार सहित अन्य पंचायत को नोटिस जारी किया गया,बैठक में सभापति मुकेश जायसवाल, सदस्य श्यामा पांडे, सुधराम अगरिया, एसडीओ विनीता सोनी, नरेगा शाखा कार्यक्रम अधिकारी सुरेश यादव सहित समस्त टी ए विभाग के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

Video कार ट्रैक्टर से टकराई, ट्रैक्टर किराना दुकान में घुसा

Acn18. Com.छत्तीसगढ़ के कोरबा सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर सरस्वती शिशु मंदिर के समीप तीव्र गति से जा रही कार...

More Articles Like This

- Advertisement -