बालको से कंकण शर्मा : बालको के रिसदा चैक पर रोजाना लगने वाले जाम से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारी वाहनों के दबाव के कारण इस तरह की स्थिती निर्मित हुई है। मार्ग पर रोजाना लंबा जाम लगता है लेकिन इस समस्या के समाधान को लेकर न तो प्रबंधन गंभीर है और न ही प्रशासन।
बालको के रिस्दा चैक पर लगने वाले जाम से इन दिनों क्षेत्र की जनता काफी परेशान है। मार्ग पर रोजाना लंबा जाम लगता है जिससे आने जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन लगातार होता है। सड़कों की स्थिती भी सही नहीं रहती है। आग निकलने की चाह में वाहन फंस जाते हैं जिससे जाम की स्थिती निर्मित होती है। मार्ग पर इस तरह का नाजारा आम हो गया है जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी चैक से रिस्दी और लालघाट का रास्ता जाता है। चारों तरफ अवागमन क्षेत्र होने के कारण लोग घंटो फंसे रहते हैं जिससे उनका काम प्रभावित होता है। लोग चाहते हैं,कि जाम की समस्या से निपटने बालको प्रबंधन को आगे आना चाहिए और मौके पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करनी चाहिए।
शाम होते ही मार्ग पर वाहनों का मजमा लगने लगता है और अंधेरा होती ही सड़क पर लंबा जाम लग जाता है,जो देर रात तक जारी रहता है। इस समस्या के समाधान हेतु बालको प्रबंधन को आगे आने की जरुरत है ताकी लोगों को राहत मिल सके।