spot_img

शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, राजस्व मंत्री रहे मुख्य अतिथी,शिक्षकों का हुआ सम्मान

Must Read

शिक्षकों का सम्मान करने के उद्देश्य से कोरबा के साहित्य भवन में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मुख्य अतिथी के रुप में मौजूद रहे। महापौर राजकिशोर प्रसाद और सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही ग्रेंड एसीएन न्यूज के संपादक कमलेश यादव भी कार्यक्रम में मुख्य रुप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए शाॅल श्रीफल के साथ ही प्रशाष्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया।

- Advertisement -

शिक्षक दिवस समाप्त हो चुका है बावजूद इसके शिक्षकों का सम्मान करने का दौर जारी है। देश के भविष्य को तैयार करने वाले शिक्षकों का सम्मान करने के उद्देश्य से साहित्य भवन कोरबा में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साहित्य समिती की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मुख्य रुप से मौजूद रहे। राजस्व मंत्री के सम्मान में साहित्यकारों ने अपने उद्बोधन दिया और कहा,कि कोरबा के विकास में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।

शिक्षक सम्मान समारोह में राजस्व मंत्री के साथ महापौर राजकिशोर प्रसाद सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ग्रेंड एसीएन न्यूज के संपादक कमलेश यादव मुख्य रुप से मौजूद रहे। मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा,कि शिक्षक समाज का एक प्रमुख अंग है जिनके कंधो पर ही नई पौध को विकसित करने की जिम्मेदारी होती है।

कार्यक्रम के अंत में राज्स्व मंत्री द्वारा मौके पर मौजूद शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस दौरान सभी को शाॅल श्रीफल देने के साथ ही प्रशष्ति पत्र और समृति चिन्हें भेंट की गई।
शिक्षक सम्मान समारोह में शहर के सभी प्रमुख सहित्यकार मौजूद रहे। जिन्होनंे इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंशा की।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

CBI कोर्ट ने 3 आरोपी को 138 एनआई एक्ट में बाइज्ज़त बरी किया! जानें क्या है पूरा मामला

acn18.com/ रायपुर। मामला रायपुर क्षेत्र का है परिवादी शुभम अग्रवाल ने वर्ष 2016-17 में 04 लोगो को कृष्णकांत, आशीष,...

More Articles Like This

- Advertisement -