रायपुर. गणेशोत्सव एवं गणेश झांकी को शांतिपूर्ण संपन्न कराने राजधानी पुलिस बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. दो दिनों में रायपुर पुलिस ने 154 बदमाशों को जेल भेजा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने कहा, आगामी त्यौहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने लगातार बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. लगातार अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें शांति समिति की बैठक लेने व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
- Advertisement -
एसएसपी के निर्देश पर पेट्रोलिंग पार्टियों द्वारा लगातार थाना क्षेत्रों की गश्त की जा रही है. शांति व कानून व्यवस्था भंग करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को 70 बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेजा गया. 6 आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
गणेशोत्सव के दौरान बेहतर शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने थाना क्षेत्र में फिक्स पॉइंट्स निर्धारित किए गए हैं. सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टियां चलाई जा रही है, ताकि किसी प्रकार का उपद्रव होने से रोका जा सके. उपद्रवियों के विरुद्ध पहले ही प्रभावी कार्यवाही की जा सके. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई जारी है. रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
गणेशोत्सव के मद्देनजर सहित अपराधों की रोकथाम तथा सुरक्षा व शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम पैदल पेट्रोलिंग कर लगातार चेकिंग कर रही है. सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अनुभाग के थानों के थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों के साथ थाना क्षेत्रों के गणेश पंडाल, भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक व सूनसान स्थान सहित गुटबाजी, अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, चाकू रखकर घुमने वालों एवं आम स्थानों पर शराब पीने वालों की लगातार चेकिंग की जा रही है. चेकिंग के दौरान संदिग्धों पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.