कोविद 19 के खतरों को ध्यान में रखते हुए कोरबा जिले में बंद की गई सिटी बसें अभी भी जमनीपाली के टर्मिनल में शोभा बढ़ा रही हैं और इधर लोग परेशान हो रहे हैं। महंगे सफर से दो-चार हो रहे लोगों के हित में भाजपा नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि सिटी बसों का संचालन जल्द शुरू किया जाए।
नगर निगम ने पिछले वर्षों में किफायती परिवहन सेवा उपलब्ध कराने संबधी योजना तैयार की थी। वर्ष 2016 में योजना पर काम प्रारंभ किया गया। इसके तहत कोरबा जिले में 8 मार्गों पर सिटी बसें चलाई जा रही थी। कोरबा अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सोसाइटी लिमिटेड के माध्यम से इस काम को क्रियान्वित किया जा रहा था। कोविद के कारण यह बसें बंद कर दी गई। भाजपा नेता नवीन पटेल और सहयोगियों ने इस बारे में जिला प्रशासन से मिलकर बातचीत की और नागरिकों के हित में सिटी बसों का संचालन फिर से शुरू करने की मांग की।
सिटी बसों के संचालन के लिए पिछले वर्षों में प्रशासन के द्वारा कर्नाटक की दुर्गांबा कंपनी के साथ एमओयू साइन किया गया था। जानकारी मिली है कि कई कारणों से यह कंपनी संचालन के मामले में पीछे हट गई है इसलिए नई प्रक्रिया को अपनाने का विचार किया जा रहा है । ऐसे में कहां जाना मुश्किल है कि सिटी बसों को फिर से सड़क पर उतारने का काम कितनी जल्द हो सकता है।