कोरबा के ढोड़ीपारा इलाके में रात जमकर बवाल हो गया। किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट की घटना हुई। इसमें तुषार नामक युवक को काफी चोटें आई। लोगों ने इस मामले को लेकर सीएसईबी पुलिस चौकी में शिकायत की और फिर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर अपनी बात रखी। इससे पहले ही सीएसईबी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई पूरी की।
नगर निगम के वार्ड क्रमांक 15 ढोढ़ीपारा में निक्की राठौर सहित कुछ युवकों की तुषार दास से बहस हो गई इसके कुछ देर के बाद मामला मारपीट तक जा पहुंचा। कई चीजों का उपयोग करने पर तुषार को शरीर में काफी चोटें आई ।
जबकि निक्की राठौर का कहना है कि दूसरे पक्ष में उसके सिर पर ट्यूबलाइट से हमला किया।
घटनाक्रम को लेकर पीड़ित पक्ष ने सीएसईबी पुलिस चौकी में शिकायत की और बाद में इसी स्थान पर हंगामा भी किया। । सीएसईबी चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर इस पर संज्ञान लिया गया पीड़ित की चोट का मुलाहिजा कराने के साथ एफ आई आर दर्ज की गई। लगता है कि गलतफहमी के चक्कर में लोग शिकायत और प्रदर्शन कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय मैं लोगों के पहुंचने की जानकारी मिलने पर रामपुर चौकी प्रभारी ने मोर्चा संभाला। उन्होंने बताया कि मामले में जो कुछ हुआ और संबंधित पुलिस ने कार्रवाई की, इसकी जानकारी ली गई है।
रात्रि को रिहायशी क्षेत्र ढोढ़ीपारा में हुई घटना से जुड़े कारणों की जानकारी लेने का प्रयास पुलिस कर रहे हैं। माना जा रहा है कि वास्तविक तथ्यों के सामने आने के साथ लोगों की गलतफहमी दूर हो सकेगी