spot_img

सुप्रीम कोर्ट में CAA के खिलाफ याचिकाओं पर 12 सितंबर को होगी सुनवाई

Must Read

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट में 12 सितंबर को सीएए के खिलाफ सभी याचिकाओं पर सुनवाई होगी। सीजेआइ यूयू ललित 200 याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे। वहीं, पीएम नरेन्द्र मोदी आज सेंट्रल विस्टा एवेन्यू और कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे। पीएम इसी के साथ इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 7 बजे इंडिया गेट पर ‘कार्तव्य पथ’ का उद्घाटन करेंगे। कर्तव्य पथ कल से आम लोगों के लिए खुल जाएगा। दूसरी ओर राहुल गांधी ने आज भारत जोड़ो अभियान के दूसरे दिन कन्याकुमारी से यात्रा की शुरुआत कर दी है। आज मनी लान्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार शिवसेना सांसद संजय राउत की जमानत याचिका पर मुंबई की विशेष अदालत में सुनवाई होने की भी संभावना है।

- Advertisement -

मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में याकूब मेमन की कब्र के सौंदर्यीकरण के मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं। डीसीएम कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, मुंबई पुलिस को इस संबंध में उचित जांच करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

 

दिल्ली मेट्रो सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन के बाद 9 सितंबर से इंडिया गेट और सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए बस सेवा प्रदान करेगी। नेशनल स्टेडियम सी षट्भुज के भैरों रोड से गेट नंबर 1 तक 6 बसों का संचालन होगा। फिलहाल यह एक सप्ताह के लिए शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक उपलब्ध होगी।

 

 

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली के लिए रवाना,रात में शाह से मिलेंगेः इसके बाद CM के नाम का ऐलान संभव; आदित्य शिवसेना ठाकरे के नेता...

Acn18.com.का अगला सीएम कौन होगा, इसका ऐलान आज रात या कल सुबह हो जाएगा। देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो...

More Articles Like This

- Advertisement -