spot_img

भाजपा ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, सात दिनों के भीतर समस्या का समाधान करने की मांग, मांग पूर्ण नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

Must Read

कोरिया से मनोज श्रीवास्तव: निगम प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ कोरिया जिले में भाजपाई काफी आक्रोशित हो गए है। भाजपा की चिरमिरी मंडल ने सात सुत्रीय मांगो को लेकर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं का त्वरित समाधान करने की मांग की। मांग पूर्ण नहीं हाने की स्थिती में उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

- Advertisement -
ACN
ACN

कोरिया जिले के निगम आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन के पश्चात किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि हमने जनसुविधाओं व कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। हमने मांग करते हुए कहा है कि नगर निगम में कार्यरत नियमित व प्लेसमेंट कर्मचारियों का वेतन भुगतान विगत 3 माह से नहीं हो पाया है। निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रमुख मार्गों पर लगाए गए स्ट्रीट लाइट काफी दिनों से बंद है व मरम्मत ना होने कारण खराब हो चुके हैं जिन्हें जल्द से जल्द चालू किया जाए। निगम क्षेत्र में जितने भी वाटर एटीएम है उन में कार्यरत कर्मचारियों को विगत 21 महीने से वेतन नहीं दिया गया, उनका भुगतान तुरंत किया जाए। नगर क्षेत्र में बरसात के बाद से गाजर घास व अन्य खरपतवार पौधे काफी तेजी से बढ़ गए उनकी साफ-सफाई नगर निगम द्वारा नहीं जाने से बीमारियों के फैलने का अंदेशा है। क्षेत्र में संचालित सभी सिटी बस काफी लंबे अरसे से बंद है जिससे क्षेत्र के आम नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिस हेतु पूर्व में संचालित सभी रूटों पर सिटी बसों का संचालन प्रारंभ किया जाए।

समस्याओं के समाधान के लिए भाजपाईयों ने निगम प्रशासन को सात दिन का समय दिया है। इव अवधी में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो निगम के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -