भिलाई। भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) के दो पूर्व सीएमएम समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. सीबीआई ने दो दिन पहले भिलाई में HCL के दो पूर्व सीएमडी, एक जीएम समेत पांच लोगों के ठिकानों में छापा मारा था. छापेमारी के दौरान मिले सबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई की गई है.
सीबीआई ने धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामले में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के जिन पांच अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनमें तत्कालीन सीएमडी कैलाश धर दीवान, पूर्व कार्यकारी निदेशक (सामग्री और अनुबंध) दिलीप कुमार महाजन, महाप्रबंधक (परियोजना) विनय कुमार सिंह, तत्कालीन निदेशक (संचालन) और पूर्व सीएमडी संतोष शर्मा और तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक ( इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग) विवेक गुप्ता और अज्ञात अन्य है.