तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सवाल का जवाब दिया है। TRS ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिलेंडर पर उसकी कीमत और पीएम की फोटो चिपकाई गई है। साथ ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने भी वित्त मंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सीतारमण ने राशन की दुकानों पर नरेंद्र मोदी की फोटो लगाने के लिए कहा है, क्या पीएम का लेवल इतना नीचे गिर गया है।
यह वीडियो TRS पार्टी के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें कुछ LPG सिलेंडर पर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो चिपकाई गई हैं, जिनमें लिखा है- मोदी जी- 1105 रुपए। वहीं, कैप्शन में लिखा गया है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी आपको पीएम मोदी की फोटो चाहिए थी, तो ये लीजिए। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे राज्य मंत्री के टी रामाराव ने भी इस मामले में बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय वित्त मंत्री के ‘ऐसे बर्ताव’ से ‘स्तब्ध’ हैं।
You wanted pictures of Modi ji ,
Here you are @nsitharaman ji …@KTRTRS @pbhushan1 @isai_ @ranvijaylive @SaketGokhale pic.twitter.com/lcE4NlsRp5— krishanKTRS (@krishanKTRS) September 3, 2022