spot_img

चाॅईस सेंटर की आड़ में बन रहे थे फर्जी वोटर आई कार्ड, छापामार कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, 74 नगर फर्जी आईकार्ड बरामद

Must Read

चाॅईस सेंटर की आड़ में फर्जी तरीके से मतदाता परिचय पत्र बनाने वाले एक अपराधी को कोरबा की दर्री पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रेमनगर स्थित जेलगांव में आरोपी द्वारा फर्जी काम को अंजाम दिया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को पकड़ लिया। धारा 420 के तहत अपराध कायम कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

- Advertisement -

कोरबा की दर्री पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में अहफ सफलता पाई है। आरोपी का नाम गजेंद्र साहू है,जो चाईस सेंटर की आड़ में फर्जी तरीके से मतदाता परिचय पत्र बनाता था। इसी वोटर आईडी का उपयोग उसके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में परिचय पत्र के रुप में किया जाता था। सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने प्रेमनगर जैलगांव चैक स्थित गज्जू डिजीटल चाॅईस सेंटर में छापामार कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गजेंद्र साहू नामक आरोपी के पास से पुलिस ने 74 नगर फर्जी वोटर आईडी कार्ड की जप्ती बनाई है। इसके साथ ही पुलिस ने कम्प्यूटर,प्रिंटर,स्कैनर के साथ ही अन्य मशीनों को जप्त किया है।

जांच के दौरान यह बात सामने आई है,कि आरोपी पिछले लंबे समय से इस फर्जी काम में लिप्त था। शुरुआती दौर में 74 नग ही फर्जी वोटर आईडी कार्ड बरामद किए गए है। कम्प्यूटर की जांच की जा रही है जिसमें और भी फर्जी दस्तावेज मिलने की आशंका जताई जा रही है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएससी घोटाला : सोनवानी और गोयल को कोर्ट में किया गया पेश, 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

acn18.com/  रायपुर। छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले में आरोपी पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल को सीबीआई की विशेष...

More Articles Like This

- Advertisement -