spot_img

ट्रक ने डबल डेकर बस को मारी टक्कर, 4 यात्रियों की मौके पर मौत, दर्जनों गंभीर रूप से घायल, मची अफरा-तफरी

Must Read

बाराबंकी. शनिवार की भोर पहर करीब 4 बजे बाराबंकी जिले रामनगर थानाक्षेत्र के महंगूपुर में एक भयंकर सड़क हादसा हो गया, जिसमें नेपाल राष्ट्र से डबल डेकर बस से गोवा जा रहे चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं दर्जनों यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हे एंबुलेंस से इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों को भेजा गया. जिसमें आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रिफर गया है. वहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. जानकारी पाकर मौके पर कई थानो की पुलिस पहुंची और बचाव व राहत कार्य शुरू करवाया बस मे सवार अन्य यात्रियों को पास मे स्थित एक ढाबे पर सुरक्षित पहुंचाया गया, जहां से उन्हे उनके राष्ट्र नेपाल भेजा जाएगा.

- Advertisement -

शनिवार की भोर डबल डेकर बस से नेपाल के दर्जनों लोग बस की बुकिंग कराकर नेपाल से गोवा के लिए निकले थे उनकी बस का टायर पंक्चर हो गया. जिसके कारण बस को बहराइच हाई-वे पर खड़ी करके बस को उसमें सवार एक व्यक्ति ठीक करने लगा उतने में वहां से निकली एक अनियंत्रित ट्रक ने बस मे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस के पिछले हिस्से मे बैठे नेपाली नागरिको बुरी तरह से घायल हो गए हादसे की सूचना पाकर एक घंटे के बाद पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से घायलों को बस से बाहर निकाला लेकिन घायलों चार लोगो के प्राण शरीर से निकल चुके थे.

वहीं जानकारी होने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसपी नॉर्थ पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि शनिवार की भोर हादसे की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और बचाव व राहत कार्य शुरू करवाया है. वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को इलाज के लिए भेजवाया गया है. जिसमें 4 यात्रियों की मौत हो चुकी है बस मे सवार अन्य लोगों को सुरक्षित करके पास के ढाबे पर रोका गया है, वहां पर जलपान करवाने के बाद उन्हे उनके राष्ट्र नेपाल भेजवाया जाएगा.

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

चेन्नई टेस्ट- भारत की बढ़त 308 रन की हुई:दूसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में स्कोर 81/3: बांग्लादेश पहली पारी में 149 रन पर...

Acn18.com/भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है।...

More Articles Like This

- Advertisement -