spot_img

महेंद्र कर्मा की बेटी के घर 15 लाख की चोरी:ताला तोड़ ले गए गहने-नगदी; सुलोचना बोलीं-बहुरूपिए घूम रहे, पुलिस को पता नहीं

Must Read

बस्तर टाइगर कहे जाने वाले शहीद महेंद्र कर्मा की बेटी और जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा के घर लाखों की चोरी हुई है। चोरों ने 14 लाख के जेवरात समेत 50 हजार रुपए नगद पार कर लिए हैं। इनमें हीरे से जड़े जेवरात भी थे। बताया जा रहा है कि, कोर्ट कॉलोनी में स्थित घर का दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोर घर में घुस गए। फिर अलमारी में रखे सारे जेवरात और रुपए को चोर लिया। फिलहाल पुलिस अब तक चोरों को नहीं पकड़ पाई है। मामला दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

- Advertisement -

दरअसल, सुलोचना कर्मा अपने निजी काम से धमतरी गई थीं। उनके घर पर काम करने वाली ने शाम 4 बजे उन्हें कॉल कर सूचना दी कि आवास के मेन गेट का ताला खुला हुआ है और क्वार्टर का दरवाजा अंदर से बंद है। रिश्तेदारों ने जब आवास में जाकर देखा तो आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात और नगद पार हो गए थे। वे खुद भी तुरंत दंतेवाड़ा अपने घर पहुंची और चेक किया तो सोने का कंगन, सोने का मंगलसूत्र, हीरे का नेकलेस लॉकेट लगा हुआ, हीरे का ईयर रिंग, सोने का झुमका, अंगूठियां, चांदी की पायल सहित कई सारे जेवर पार हो गए।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,मानिकपुर पुलिस ने की कार्रवाई

Acn18.com/कोरबा में शराब की अवैध रुप से बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। सूचना...

More Articles Like This

- Advertisement -