spot_img

पांच सुत्रीय मांगो को लेकर भीम रेजिमेंट का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

Must Read

भरत सिंह चौहान . पांच सुत्रीय मांगो को लेकर जांजगीर जिले के पामगढ़ में भीम रेजिमेंट द्वारा पामगढ़ चैक पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया। थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा,कि खरौद में जिस तरह से 13 साल की मासूम के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई उसके दोषी को जल्द से जल्द सजा दिलाई। इसके साथ ही अन्य मांगो को लेकर भी उन्होंने सरकार के खिलाफ अपनी आवज बुलंद की।

- Advertisement -

प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा के साथ ही अब गैर राजनीतिक दलों ने भी प्रदर्शन करना शुरु कर दिया है। जांजगीर जिले के पामगढ़ में भीम रेजिमेंट ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पांच सुत्रीय मांगो का ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है,कि खरौद में जिस तरह से 13 साल के मासूम के साथ दुश्कृत्य कर उसकी हत्या की गई उसके दोषी को फांसी की सजा मिले। बलौदाबाजार जिले को बाबा गुरुघासीदास के नाम पर किया जाए,प्रदेश में एससी एसटी के साथ ही ओबीसी वर्ग के खिलाफ हो रहे अपराधों पर लगाम लगाई जाए,प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के साथ ही बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।

कांग्रेस सरकार के खिलाफ किए गए इस प्रदर्शन में संगठन की तरफ से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी रहे जिन्होंने मांग पूर्ण नहीं होने की स्थिती में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बाल बाल बचे प्रदेश के मंत्री और भाजपा पदाधिकारी,अभिशप्त कोरबा को कब मिलेगी हवाई और रेल की समुचित सुविधा

Acn18.com/पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉक्टर बंसीलाल महतो की धर्मपत्नी के दशगात्र में शामिल होने छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और स्वास्थ्य...

More Articles Like This

- Advertisement -