नई दिल्ली, भारतीय नौसेना को गुलामी के निशान से आखिरकार आजादी मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौसेना के ध्वज के नए निशान का अनावरण कर दिया है। नौसेना के नए ध्वज से क्रास को हटा दिया गया है। साथ ही नौसैनिक क्रेस्ट को फिर से झंडे में शामिल किया गया है। इस पर लिखा है- शं नो वरुण:। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि नौसेना ने आज गुलामी का एक निशान अपने सीने से उतार दिया है। पीएम मोदी ने इस दौरान INS विक्रांत (INS Vikrant) को भारतीय नौसेना को सौंप दिया है।
पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा, ‘भारत ने गुलामी के एक निशान को अपने सीने से उतार दिया है। आज से भारतीय नौसेना को एक नया ध्वज मिला है। अब तक नौसेना के ध्वज पर गुलामी का निशान था। अब से छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरित निशान नौसेना के ध्वज में लहराएगा। आज में नौसेना के जनक छत्रपति शिवाजी महाराज को नया ध्वज समर्पित करता हूं।’