acn18.com कोरबा/ आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 वीं वर्षगांठ का समारोह कोरबा के सीएसईबी खेल मैदान में आयोजित किया गया। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने यहां ध्वजारोहण करने के साथ परेड की सलामी ली।। इस अवसर पर शहीदों के परिजनों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों, खिलाड़ियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो गए हैं और इस वर्ष देश अपना 76वा स्वाधीनता दिवस मना रहा है। प्रतिकूल मौसम के बावजूद इस पर्व को लेकर कोने कोने में गजब का उत्साह उल्लास देखने को मिल रहा है। जिला मुख्यालय कोरबा में प्रशासन के द्वारा स्वाधीनता दिवस का मुख्य समारोह सीएसईबी खेल मैदान में आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ के राजस्व और आपदा प्रबंधन मामलों के मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने यहां ध्वजारोहण किया । राष्ट्रगान के बाद मुख्य अतिथि ने स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में रंग-बिरंगे गुब्बारे और शांति के प्रतीक कबूतर आकाश में छोड़े। अगली कड़ी में जिला पुलिस बल सीआईएसएफ सशस्त्र बल एनसीसी एनएसएस स्काउट गाइड के द्वारा परेड का प्रदर्शन किया गया मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण करने के साथ सलामी ली।
मंची कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्व मंत्री ने प्रदेश वासियों के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इसके पश्चात कोरबा जिले के शहीदों के परिजनों को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। यहां पर उत्कृष्ट कार्य संपादन के लिए शासकीय कर्मचारियों के साथ-साथ विद्यार्थियों खिलाड़ियों सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महापौर राज किशोर प्रसाद, कलेक्टर संजीव कुमार झा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह सहित प्रशासन व विभिन्न क्षेत्रों के अधिकारी गणमान्य जन मौजूद रहे
जांजगीर-चांपा : नगरीय निकाय मंत्री शिव डेहरिया ने फहराया झंडा, भारी बारिश के कारण हुआ व्यवधान