Acn18.com जांजगीर/ सावन माह के अंत में हो रही झमाझम बारिश का व्यापक प्रभाव प्रदेश के नदी नालों पर पड़ रहा है। पिछले दो दिन से हो रही बारिश के कारण सभी जल स्त्रोतों का स्तर काफी बढ़ गया है। जांजगीर जिले में महानदी भी पूरी तरह से उफान पर आ गई है। शिवरीनाराण सेतू में पानी पुल से एक फिट नीचे तक बह रहा है। मौसम विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने को कहा है। महानदी के साथ ही क्षेत्र की और भी छोटी बड़ी नदियों में जल का प्रवाह काफी तेज हो गया है और पुल पूरी तरह से डूब गए है,जिससे कई गांवो का संपर्क भी टूट गया है।
कोरबा : दो युवकों पर गिरा पेड़ का डाल ,अटका था बिजली के खंबे पर ,वितरण विभाग की लापरवाही हुई उजागर