acn18.com कोरबा / कोरबा में भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाय गया। बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षासुत्र बांधकर आजीवन रक्षा करने का वचन मांगा वहीं भाईयों ने भी बहनों की अपेक्षा पर हमेशा खरा उतरने की कसमें खाई। इस दौरान पूरे जिले में इस पर्व को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला।
रक्षाबंधन के पर्व को लेकर कोरबा में गजब का उत्साह देखने को मिला। भाईयों की कलाई पर राखी सजा बहने आतुर नजर आई वहीं भाई भी साल भर के इस त्यौहार को लेकर फूले नहीं समा रहे थे। सुबह होते ही शुभ मुहर्त में भाई और बहन नहा धोकर नए वस्त्र पहनकर तैयार हो गए थे। इसके बाद बहनों ने अपने अपने भाईयों की आरती उतारी फिर उनकी कलाई पर राखी सजाकर उनका मुंह मीठा कराया। इसके बाद भाईयों ने भी उपहार देने की परंपरा का निर्वहन किया और इच्छाशक्ति के हिसाब से उपहार भेंट किए।
इस दौरान बहनों ने अपने भाईयों से उनकी रक्षा करने का वचन लिया भाईयों ने भी बहनों को भरोसा दिलाया,कि आजीवन उनके सम्मान की रक्षा करेंगे। इस पर्व को लेकर दिनभर उत्साह का माहौल देखने को मिला जहां बहने अपने भाईयों के घर जाकर उन्हें राखी बांधकर इस पर्व की सार्थकता को सिद्ध किया।