acn18.com कोरबा /आजादी की 75वीं वर्षगांठ के आयोजन में एक बार फिर से कोविड की मार पड़ती दिख रही है। पिछले दो सालों की तरह इस साल साल भी कोविड प्रोटोकाॅल के बीच स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर केवल मार्चपास्ट का आयोजन किया जाएगा जिसक अभ्यास किया जा रहा है। इस साल 6 के स्थान पर परेड की 8 टुकड़ियां शामिल होंगी जिनकें 6 शष्त्र के साथ जबकि दो एनसीसी के प्लाटून होंगें।
15 की 75वीं वर्षगांठ पूरे देश में अमृत महोत्सव के रुप में धूमधाम से मनाया जाएगा। कोरबा में भी स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां शुरु हो गई है। कोविड के प्रकोप के कारण इस साल भी पिछले दो सालों की तरह सीमित समयावधी में मनाया जाएगा। कोरोना संक्रम के कारण स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में केवल परेड को शामिल किया गया है,जिसका अभ्यास सीएसईबी फुटबाॅल मैदान में किया जा रहा है। पिछले दों सालों से परेड के आयोजन में शसष्त्र बलों की 6 टुकड़ियां हिस्सा लेती थी लेकिन इस साल एनसीसी की दो टुकड़ियों को शामिल कर प्लाटून की संख्या 8 हो गई है।
स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में इस साल भी सांसकृति कार्यक्रमों व पीटी को शामिल नहीं किया गया हैं। ऐसा करने के पीछे शासन की मंशा बच्चों को संक्रमण से बचाना है।
देखिए वीडियो : सिंघिया गांव के लोगों ने बारिश के लिए की कामना ,शिवालय में भगवान का किया जलाभिषेक