Acn18.com कोरबा। लंबे समय से परेशानी झेल रहे बुधवारी बाजार के फुटकर सब्जी भाजी विक्रेताओं को आखिरकार राहत मिल ही गई। सुबह नगर निगम की टीम ने इन लोगों को यहां से यह कहकर हटा दिया था कि मौके पर केवल साप्ताहिक बाजार लगना है। इसलिए वे रोज-रोज यहां पर ना आए और अपना सामान समेट कर चलते बने। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ था और फिर अपनी परेशानी दूर करने के लिए सब्जी कारोबारी कलेक्टर संजीव झा से मिलने पहुंच गए। कलेक्ट्रेट के गेट पर प्रशासन के अधिकारी ने इन लोगों की समस्या से नहीं और अपर कलेक्टर को जरूरी निर्देश दिए। बताया गया कि कुछ घंटे बाद ही समस्या पर मंत्रणा करने के साथ आदेश जारी कर दिया गया। जीवन यापन के लिए इन लोगों को बुधवारी बाजार में अपने उत्पाद की बिक्री करने की व्यवस्था दी गई है । प्रशासन के इस कदम से फुटकर कारोबारी काफी खुश हैं।
देखिए वीडियो : कलेक्टर से मिलने के बाद राहत, बुधवारी बाजार में हर दिन बेची जा सकेगी सब्जी भाजी
More Articles Like This
- Advertisement -