acn18.com भैषमा/ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भजपा कांग्रेस को घेरने में लग गई है। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की मांग को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार दबाव बना रहे है। जिला स्तर के साथ ही ब्लाॅक स्तर पर प्रदर्शन कर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया जा रहा है। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भैषमा में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के नेतृत्व में भाजपा जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की मांग को लेकर भाजपा इन दिनों सत्तासीन कांग्रेस पार्टी पर चढ़ाई करने में लगी हुई है। अलग अलग स्तर पर प्रदर्शन कर उनके द्वारा सरकार को घेरने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भैषमा में भाजपा जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक ननकीराम कंवर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नारे भी लगाए गए। भाजपाईयों का आरोप है,कि चुनाव से पूर्व सरकार ने प्रत्येक युवा बेरोजगार को हार माह 2500 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन सरकार गठन के चार साल बीतने के बाद भी युवाओं के साथ छलावा किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है सही वजह है,कि भाजपा सरकार को घेरने में जुट गई है। पूरे प्रदेश में बेरोजगार भत्ते की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं जिसका प्रभाव कोरबा में भी देखने को मिल रहा है। भाजपा का कहना है,कि युवाओं के हित में सरकार कोई कदम नहीं उठाती तो चुनाव में सरकार को मात खानी पड़ सकती है।
कोरबा : कुसमुंडा में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव ,फहराया गया तिंरगा झंडा …देखिए वीडियो