acn18.com कोरबा/ उरगा थानांर्गत ग्राम जमनीपाली में काफी मात्रा में काटी हुई लकड़ियों को पार करने के दौरान वन विभाग ने जब्त कर लिया। इन लकड़ियों को वाहन में पार किया जा रहा था। विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर पूर्व जनपद सदस्य झामलाल साहू व उनके साथियों ने सरकारी कर्मचारियों से गाली गलौज किया शिकायत मिलने पर पुलिस ने संबंधित लोगों पर अपराध दर्ज किया है ।
कोरबा जिले में कटघोरा से चांपा के बीच बनाए जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 49 बी के लिए काटे जाए रहे पेड़ों की लकड़ी को चोरी की जा रही हैं। खबर के अनुसार काफी समय से या खेल यहां पर चल रहा था। एक बार फिर इस प्रकार की हरकत की जा रही थी जिसकी जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों को मिल गई । इस पर उन्होंने वाहन को रुकवा लिया । मालूम चला कि संबंधित वाहन पूर्व जनपद सदस्य झामलाल साहू का है। उधर के बाद साहू यहां पर आ पहुंचा और इस मामले को लेकर अनाप-शनाप बात कर ले लगा। एक मौका ऐसा आया जब उसने अपने वाहन चालक के साथ भी जमकर गाली-गलौज की और फिर उसे वहां ले जाने को कहा। लेकिन वनकर्मियों ने ऐसा करने से उसे रोक दिया तब उसके व साथियों द्वारा वन कर्मियों के साथ गाली गलौच करते हुए न केवल मारपीट की गई बल्की जान से मार देने की धमकी भी दी गई। वनकर्मी हरिनारायण बंजारे और विजेंद्र नेटी ने उरगा पुलिस से इस मामले को लेकर शिकायत की है,जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध कायम कर लिया है। अपराध दर्ज होने के बाद भी जिस तरह से गिरफ्तारी नहीं हुई उसे लेकर वनकर्मचारी संघ ने उरगा पुलिस को ज्ञापन सौंपा और जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
दिल्ली में दो बसों की जोरदार टक्कर, हादसे में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के 24 मजदूर हुए घायल