acn18.com कोरबा /कोरबा में विद्युत उत्पादन कंपनी के आवास ग्रहों पर बेजा कब्जा की होड़ लगी हुई है। रामपुर पुलिस चौकी के पास एक ऐसे ही आवास को हथियाने का प्रयास पुलिस कर्मी के द्वारा किया गया। आसपास के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई। विवाद बढ़ने पर पुलिसकर्मी यहां से भाग निकला। इस घटनाक्रम को देखते हुए बिजली बोर्ड के द्वारा मौके पर एक नोटिस लगा दिया गया है और ऐसे मामले में कार्रवाई करने की बात कही गई है।
कोरबा में विद्युत मंडल की कॉलोनी के सैकड़ों आवास काफी समय से अतिक्रमण की भेंट चढ़े हुए हैं। यहां पर रहने वाले लोग निशुल्क सुविधा हासिल करने में सफल हो रहे हैं। इसलिए खाली पड़े आवास दूसरों की नजर में बने हुए हैं। इसी कड़ी में एक पुलिस कर्मचारी के द्वारा विद्युत मंडल के आवास को हथियाने की कोशिश की गई। ताला तोड़कर यहां कब्जा करने का काम उसके द्वारा किया जा रहा था। इस पर आसपास के लोगों ने एतराज जताया। सुबह यहां से चले जाने के बाद दोपहर को पुलिसकर्मी एक युवक के साथ बाइक पर पहुंचा और दोबारा वही किस्सा दोराने लगा। स्थानीय लोगों ने जब पुलिस को बुलाने की बात कही तो वह यहां वहां की बात करने के साथ यहां से भाग निकला।
पड़ोस में रहने वाली आरती यादव ने बताया कि अनुचित रुप से यहां पर कब्जा जमाने की कोशिश की जा रही थी। हमने उसे रोका तो वह धमकी चमकी वाले अंदाज में पेश आ रहा था। लोगों की ओर से सूचना दिए जाने पर कुछ देर बाद रामपुर पुलिस चौकी और विद्युत मंडल के सिविल विभाग की टीम पहुंची और संबंधित आवास की जानकारी हासिल की। इस दौरान सिविल विभाग की ओर से एक नोटिस आवास के बाहर लगा दिया गया है जिसमें इस बात का जिक्र किया गया कि गलत तरीके से प्रवेश करने पर निभा अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक बिजली कंपनी पहले भी कई मामलों में ऐसे नोटिस लगाने का काम कर चुकी है लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से संबंधित लोग इसे बहुत ज्यादा गंभीरता से लेते ही नहीं है