acn18.com कटघोरा/ कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पूर्व बेरोजगारों को चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता देने वादा किया था, जिसे याद दिलाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कटघोरा एसडीएम कार्यालय का घेराव करने पहुंचा। बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार घेरने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बड़ा आंदोलन शुरू किया है।
वीओ: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सत्ता में आने पर युवाओं को 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, जिसे अभी तक अमल में नहीं लाया गया है। इस मुद्दे को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बेरोजगार और काॅलेज पढ़ने वाले छात्रों को संगठित कर रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर भाजपाईयों ने कटघोरा में प्रदर्शन किया और मांगो को पूरा करने को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव कर सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा
भाजयूमों ने इस आंदोलन को ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक चलने की बात कही है। भाजयुमो कार्यकर्ता ने कहा कि 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए प्रदेशभ् ार से एक लाख कार्यकर्ता रायपुर में जुटेगें।