acn18.com कोरबा/ जिले में नशे की वजह से बढ़ते अपराध ने पुलिस की चिंता बढ़ाई है। घटनाओं का विश्लेषण करने के साथ पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि अपराध नियंत्रण के लिए नशा पर रोक लगाई होगी। पुलिस ने 3 चरणों में नशा मुक्ति को लेकर अभियान चलाना सुनिश्चित किया है।
कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अपराधिक घटनाएं तेजी से हो रही है। बात यह है कि इन घटनाओं को अंजाम देने वाला वर्ग किसी ना किसी तरह के नशे की गिरफ्त में है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों से मिल रही सूचनाओं पर संज्ञान लिया है और तय किया है कि अवैध नशे के मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी। इसमें जन जागरण से लेकर जनभागीदारी और नशे से चिपके लोगों को भर्ती कराने जैसे काम भी किया जाएंगे।
औद्योगिक जिला कोरबा में अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है और इसके तौर-तरीके पुलिस को परेशान करने वाले हैं। पुलिस ने सुनिश्चित किया है कि हर हाल में नशेड़ियों को सुधारने की कोशिश की जाएगी ताकि वह समाज की मुख्यधारा का हिस्सा बन सकें।