acn18.com कोरबा/ छ्त्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक छोटे से गाँव के शुभम डिक्सेना ने अपनी कड़ी मेहनत से यूके के प्रतिष्टित शेवनिंग स्कॉलरशिप पाने में सफलता पाई है। अब वे आगे की अपनी पढ़ाई लंदन में पूरी करेंगे, उनकी इस सफलता से पूरे कोरबा जिले सहित उन्होंने छ्त्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले शुभम डिक्सेना राइजिंग यूथ फाउंडेशन नामक एक एनजीओ के संस्थापक हैं। यूके सरकार की तरफ से शुभम को प्रतिष्ठित शेवनिंग स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है। शुभम कोरबा जिले के कटघोरा ब्लॉक के एक छोटे से गांव डुडगा से आते हैं। उनके पिता नरेंद्र कुमार डिक्सेना कोरबा एसईसीएल ढेलवाडीह प्रोजेक्ट अंतर्गत कार्य करते हैं। प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर से करने के बाद शुभम ने आगे की पढ़ाई बिलासपुर के एचएसएम पब्लिक स्कूल से कि। लोगों के नजरिए से भले ही शुभम एक गांव के एक छोटे से समुदाय से हों, लेकिन यूनाइटेड किंगडम की प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप हासिल कर उन्होंने अपने गांव को ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। अब शुभम अपनी आगे की पढ़ाई लंदन में पूरी करेंगे।