spot_img

कोरबा : पूर्व सैनिक ने ली अंतिम सांस ,रायपुर में उपचार के दौरान तोड़ा दम ,मौत को लेकर पूर्व सैनिक सेवा संस्थान ने उठाए सवाल

Must Read

- Advertisement -

acn18.com कोरबा / कोरबा में पूर्व सैनिक सूरज गुप्ता की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है। परिजनों के साथ ही अन्य पूर्व सैनिकों ने उनके साथ किसी तरह की अनहोनी होने की बात कह रहे है। 26 जुलाई को सूरज गुप्ता लहुलुहान अवस्था में ग्राम कुरुडीह के पास पाए गए थे,जिनकी मौत रायपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। उनकी मौत को लेकर परिजन और पूर्व सैनिक सशंकित है और पुलिस और जिला प्रशासन से मामले की निष्पक्षता से जांच करने की मांग की है।

लाख कोशिशों के बाद भी कोरबा शहर के कोसाबाड़ी निवासी पूर्व सैनिक सूरज गुप्ता की जान नहीं बच सकी। रायपुर के एक निजी अस्पातल में सूरज गुप्ता ने अंतिम सांस ली। पूर्व सैनिक की मौत को लेकर परिजनों के साथ ही अन्य पूर्व सैनिकों ने संदेह जताया है। उनका कहना है,कि 26 जुलाई की रात करीब 12 बजे वे ग्राम कुरुडीह के पास लहुलुहान हालत में पाए गए थे। कहा जा रहा है,कि अज्ञात वाहन की ठोकर से वे घायल हुए हैं लेकिन मौके पर जो तथ्य पाए गए है, उससे लग रहा है,कि सूरज गुप्ता के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई है। परिजनों का कहना है,कि मृतक की बाइक,हेलमैट और बैग अब भी अप्राप्त है। जिस स्थान पर घटनाक्रम हुआ है वहां डेढ़ साल पहले भी एक पूर्व सैनिक के साथ मारपीट करने के साथ ही लूटपाट की गई थी। इस आधार पर सूरज गुप्ता के साथ ही यही घटनाक्रम दोहराने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

सेना से रिटायर होने के बाद सूरज गुप्ता भैषमा स्थित पाॅवर ग्रीड में सुरक्षाकर्मी के रुप में कार्यरत थे। 26 जुलाई को आहत होने के बाद पहले उन्हें जिला अस्पताल फिर आपोला अस्पताल बिलासपुर फिर अंत में रायपुर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। सूरज गुप्ता के ऐसे अंत से सहकर्मी और परिजन गमगीन है। पूरे सम्मान के साथ पूर्व सैनिक सेवा संस्थान ने जिला अस्पताल से उनकी शव यात्रा निकाली इस दौरान रथ को फूलों से सजाया गया था। बहरहाल परिजनों ने जो आरोप लगाया है उसमें कितनी सच्चाई है इसका खुलासा तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा।

मन की बात में पीएम मोदी की अपील, ‘जनआंदोलन बन चुका है अमृत महोत्सव, घर पर तिरंगा जरूर फहराएं’

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त,मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी स्वीकृति

Acn18.comरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य...

More Articles Like This

- Advertisement -