acm18.com कोरबा / नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के प्रतिबंध का कोई असर कोरबा जिले में नहीं होता नजर आ रहा है। यहां पर विभिन्न क्षेत्रों में रेत की चोरी और परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है। एक सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर सात ट्रैक्टर जप्त किए हैं लेकिन इन वाहनों के साथ कोई भी व्यक्ति पुलिस के चंगुल में नहीं आ सका। पुलिस ने बताया कि लावारिस स्थिति में वाहन मिलने का मामला आईपीसी की धारा 102 के अंतर्गत दर्ज किया गया है।
15 अक्टूबर तक के लिए एनजीटी ने रेत खनन और परिवहन पर रोक लगाई है। फिर भी कोरबा शहर के आसपास और ग्रामीण क्षेत्रों में नदी नालों से रेत का अवैध दोहन और परिवहन चल रहा है। दिन और रात में इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। कई गिरो इस काम को ऊंचाई देने में लगे हुए हैं। की टीम ने इसी कड़ी में सात ट्रैक्टर को जप्त किया। सभी वाहन में रेत लोड पाई गई है। मामले मेंआगे की कार्रवाई खनिज विभाग के द्वारा की जाएगी।
पति ने पत्नी के गर्दन पर किया चाकू से वार ,पत्नी को छोड़ पति किसी दूसरी लड़की के चक्कर में था