acn18.com कोरबा/ गेवरा रोड स्टेशन से रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू करने की मांग को लेकर माल गाड़ी रोकने वाले लोगों पर आरपीएफ ने प्रकरण दर्ज किया है। कहां गया है कि वीडियो फुटेज के आधार पर सभी लोगों की पहचान की जाएगी और गिरफ्तारी का काम किया जाएगा।
26 जुलाई को कोरबा गेवरा रोड रेल सेक्शन पर हसदेव ब्रिज के पास सीपीएम की अगुवाई में कुछ लोगों के द्वारा प्रदर्शन करते हुए मालगाड़ी को रोका गया था। इसके चलते 2 घंटे तक आवागमन बाधित हो गया और कई प्रकार की परेशानियां पेश हुई। रेलवे को इस घटनाक्रम में काफी नुकसान हुआ है। रेल प्रबंधन की रिपोर्ट के आधार पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने वी एम मनोहर प्रशांत झा सहित कई लोगों रेलवे एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
यह बताना आवश्यक होगा कि काफी समय से गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से सवारी गाड़ियों का संचालन ठप पड़ा हुआ है और इसके कारण आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई मौकों पर इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन हो चुके हैं लेकिन नतीजे नहीं आ सके। इसीलिए मालगाड़ी को रोकने के साथ रेल प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गई थी। देखना होगा कि अपना दर्ज होने के बाद और कितने लोग अपनी जायज मांगों को लेकर सामने आते हैं