acn18.com बालोद / बालोद जिला के डौंडी विकासखंड अंतर्गत बांस शिल्प कार्य कर जीवन यापन करने वाले परिवारों ने जनपद पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर से मुलाकात कर कमार जाति में शामिल करने व पट्टे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन सौंपा। विकासखंड के 13 गांव में 210 परिवार निवारस्त है जिनकी जनंसख्या लगभग एक हजार की है जो अपनी जाति पारधी व भील लिखते आ रहे…इनकी माने तो कमार जाति से रोटी और बेटी का रिश्ता है इसलिए उन्हें कमार जाति में सम्मिलित किया जाए और जिस स्थान पर रह रहे उन्हें उनका पट्टा दिया जाए। कलेक्टर ने मामले को शासन स्तर की होने के बात करते हुए पत्र शासन को भेज नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही।
सीआरपीएफ आईजी का सरगुजा दौरा ,कैंप का किया निरिक्षण ,बड़ी संख्या में पौधों का किया रोपण