acn18.com कोरबा / कोरबा में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों को गिरफ्तार करने का दौर एक बार फिर से शुरु हो गया है। अभियान चलाकर पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी की जा रही है। पिछले तीन दिनों में 144 वारंटियों की तामिली की गई है,जिनमें सबसे अधिक 80 गिरफ्तारी वारंटी शामिल है।
कोरबा के पुलिस ने विभाग ने तीन दिन में 144 वारंटियों की तामिली कर एक नया रिकाॅर्ड कायम किया है। पिछले लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को एसपी से निर्देष मिला था जिसका पालन करते हुए ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की गई और 144 वारंटियों को पकड़ लिया गया। 144 में से 80 गिरफ्तारी हैं,41 स्थाई जबकि 23 की संख्या में कई अपराधों में लिप्त अपराधी शामिल है। सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। एएसपी ने बताया,कि इनमें कई वारंटी ऐसे है,जो पिछले लंबे वर्षों से फरार चल रहे थे कोई अपना बदलकर रह रहा था,तो कोई ठिकाना।
पुलिस की लिस्ट में और भी कई वारंटी शामिल है,जो छत्तीसगढ़ के बाहरी राज्यों में छिपे हुए है। उन्हें भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।