acn18.com कोरबा/ बारिश का मौसम शुरु होने के साथ ही जिले में जलजनित बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। इस मौसम में डेंगू और डायरिया का खतरा काफी बढ़ जाता है यही वजह है,कि स्वास्थ्य विभाग निगम प्रशासन के साथ मिलकर बीमारियों की रोकथाम सहित लोगों को जागरुक करने संबंधी अभियान चला रहा है।
प्रदेश में माॅनसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और जमकर बारिश भी हो रही है। लगातार बरसात से कोरबा के पड़ोसी जिले जांजगीर और बिलासपुर में डेंगू और डायरिया जैसी खतरनाक बीमारियों ने दस्तक दे दिया है। हालांकि कोरबा में इस तरह की कोई भाी शिकायत सामने नहीं आई है बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग कोई रिस्क नहीं लेना चाहिता और निगम प्रशासन के साथ मिलकर एहतियात के उपाय अपनाने के साथ ही लोगो को जागरुक करने में जुट गया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया,कि मितानीनो के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में लोगों के बीच आरडीए किट का वितरण किया जा रहा है। इतना ही नहीं खान पान को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
बरसात के समय में साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने की जरुरत है क्योंकि इसी मौसम में जलजनित बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही वजह है,कि स्वास्थ्य विभाग अभी से ही सतर्कता बरत रहा है ताकी आने वाले समय में लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसीत न हो सके।
जहर का सेवन कर युवक ने की खुदकुशी , कटघोरा के ग्राम नगोईबछेरा का मामला