spot_img

सुपोषण अभियान की शुरुआत, कुपोषित बच्चों को मिलेगा केला और अंडा, गर्भवती महिलाओं का दोपहर का भोजन भी केंद्रों में होगा

Must Read

ACN18.COM कोरबा/ महिलाओं में खून की कमी और कुपोषित बच्चों की सेहत में सुधार करने के मकसद से शासन द्वारा सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत भी हो गई है। इस बार गर्भवती महिलाओं और कमजोर बच्चों को विशेष पोषण आहार के तौर पर गर्म भोजन के साथ अंडा और केला भी परोसा जाएगा।

- Advertisement -

कोरबा जिले में आंगनबाड़ियों की संख्या 2548 है। केंद्रों के जरिए करीब 10181 गर्भवती महिलाएं लाभान्वित होती हैं। मदन और गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या 14229 है प्रदेश को कुपोषण मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा तमाम कवायद की जा रही हैं जिनमें से एक और महत्वपूर्ण सुपोषण अभियान है इस अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है।

20 जुलाई से सुपोषण अभियान की शुरुआत की गई है अब तक आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं को भोजन देना बंद कर दिया गया था लेकिन सुपोषण अभियान के तीसरे चरण में उन्हें भी आंगनबाड़ी के जरिए गर्म पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा इसके लिए केंद्रों में पूरी तैयारी कर ली गई है साथ ही मध्यम और गंभीर कुपोषित बच्चों की सेहत सुधार करने के लिए पौष्टिक आहार के साथ ही उन्हें हर बुधवार को अंडा और केला दिया जाना है कलेक्टर के आदेश महिला समूह द्वारा निर्धारित खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है।

सुपोषण अभियान को लेकर कलेक्टर संजीव झा है टीएल की बैठक में संबंधित विभाग के अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए हैं इसके तहत 20 जुलाई यानी बुधवार से ही अभियान की शुरुआत करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पौष्टिक आहार देने का निर्देश दिए गए हैं। अधिकांश केंद्रों में प्रशासन के इस निर्देश का पालन किया जा रहा है।

मूसेवाला मर्डर में शामिल 3 गैंगस्टर्स को पुलिस ने घेरा:अमृतसर से पाकिस्तान भागने वाले थे; एक मारा गया, बाकी दो ने AK-47 से फायर किए

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने कर ली खुदकुशी, युवक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट किया गया बरामद

कोरबा जिले के हरदी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले हरदी बाजार मोहल्ला निवासी अशोक यादव उर्फ सोनू ने...

More Articles Like This

- Advertisement -