acn18.com रायपुर। प्रदेश की भूपेश सरकार में पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने विभाग से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस कदम से प्रदेश के सियासत में भूचाल आ गया है। उन्होनंे ऐसा क्यों किया इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ सकी है फिर भी कहा जा रहा है,कि पिछले दिनों कई एपीओ के खिलाफ कार्रवाई की गई थी शायद यही वजह है,कि उन्होंने यह कदम उठाया। पिछले दिनों अपनी दो सुत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश के दस हजार मनरेगा कर्मी 63 दिनों से हड़ताल पर थे,जिनके खिलाफ एक्शन लेते हुए एपीओ के खिलाफ कार्रवाई की गई थी जिनमें से 21 परियोजना अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें बहाल कर दिया गया था। टीएस सिंहदेव ने केवल पंचायत मंत्री से इस्तीफा दिया है वे स्वास्थ्य मंत्री बने रहेंगे।