spot_img

कानपुर से जालौन रवाना हुए पीएम मोदी, आज करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण, सात जिलों का होगा कायाकल्प

Must Read

acn18.com जालौन/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंच गए हैं। सीएम योगी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। यहां से पीएम मोदी जालौन के लिए रवाना हो गए। जालौन के कैथरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे।

- Advertisement -

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर छह महीने मुफ्त में भरिए फर्राटा

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। छह महीने तक टोल के लिए लोगों को जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। 7766 करोड़ से बने एक्सप्रेसवे पर कई जगहों पर टेस्टिंग, पेंटिंग व फ्लाईओवर के कुछ काम अधूरे हैं। इसके चलते कामर्शियल ऑपरेशन डेट (सीओडी) की घोषणा नहीं की गई है। इन कामों के पूरा होने में अभी कम से कम 6 महीने का समय और लग जाएगा। इसके बाद सीओडी आएगी, तब कहीं जाकर टोल टैक्स लगने की शुरूआत होगी। करीब 296.07 किमी लंबे एक्सप्रेसवे में 13 टोल प्लाजा पड़ेंगे, एक रुपये प्रति किमी टोल टैक्स लिया जाएगा। इस तरह लगभग तीन सौ किमी कार से टैक्स लिया जाएगा।

कानपुर से जालौन के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंच गए हैं। सीएम योगी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। यहां से पीएम मोदी जालौन के लिए रवाना हो गए हैं। जालौन के कैथरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे।

पीएम मोदी लगाएंगे 75 औषधीय पौधे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। लोकार्पण के अवसर पर वह 75 औषधीय पौधे लगाएंगे।

पानी की हर बूंद रहेगी संरक्षित

एक्सप्रेसवे पर हर 500 मीटर पर वाटर हार्वेस्टिंग के लिए रिवर्स बोरिंग की गई है। बारिश का पानी पक्की नालियों से 15 मीटर लंबे और तीन मीटर चौड़े तथा तीन मीटर गहरी हौज (टंकी) में जाएगा। यहां से 50-50 फीट गहराई में रिवर्स बोरिंग से पानी भूगर्भ में समा जाएगा।

पेड़ों की छाया में होगा पूरा सफर

एक्सप्रेसवे पर चित्रकूट से दिल्ली सात घंटे का सफर पेड़ों की छाया में होगा। पूरे एक्सप्रेसवे पर 13 लाख 79 हजार पौधे लगाने की तैयारी है। यानी हर किलोमीटर पर औसतन 4658 पौधे लगेंगे। इनमें पीपल, बरगद आदि के होंगे।

एक्सप्रेस पर चार फ्यूल पंप स्थापित होंगे

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट में भरतकूप के पास गोंडा गांव में झांसी-इलाहाबाद राजमार्ग से प्रारंभ होकर इटावा की तहसील ताखा के ग्राम कुदरैल के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे में मिलता है। एक्सप्रेसवे फोर लेन है। यहां चार स्थानों पर फ्यूल पंप स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है।

ये हैं अतिथि…

लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। उनके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा,  कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी, रामकेश निषाद, मनोहरलाल मन्नू कोरी, सांसद रामशंकर कठेरिया, अनुराग शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, आरके सिंह पटेल बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी देखेंगे बुंदेलखंड के कलाकारों की प्रस्तुति

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लोकार्पण कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी है। इसके लिए प्रधान, सचिव, कोटेदार, आंगनबाड़ी आदि को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है। इस मौके पर बुंदेलखंड के कलाकारों की टीम मंचन करेंगी। बुंदेली गमछा भी मोदी को भेंट किया जाएगा।

झांसी और ललितपुर से बड़ी संख्या में गए लाभार्थी

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झांसी और ललितपुर से बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं। भाजपा नेताओं के साथ ही लाभार्थी भी वहां मौजूद रहेंगे। शुक्रवार को ही गांव गांव बसें भेज दी गईं थीं ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। वहीं तमाम नेता अपने निजी वाहनों से भी रवाना हो गए। रैली में शामिल होने के लिए देर शाम से ही लोगों के जाने का सिलसिला शुरू हो गया था।

24 घंटे सुरक्षा के साये में रहेगा एक्सप्रेसवे

इसमें चलने वाले वाहनों की सुरक्षा की दृष्टि से छह पुलिस उपाधीक्षक सहित 128 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। साथ में 12 इनोवा वाहन लगाए गए हैं। यह 24 घंटे यहां से गुजरने वाले वाहनों पर निगाह रखेंगे।

लक्ष्य से आठ महीने पहले बनकर तैयार हुआ एक्सप्रेसवे

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शुभारंभ करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2020 में इसका शिलान्यास किया था। निर्माण एजेंसी यूपीडा ने कोरोना काल के बावजूद 28 माह में एक्सप्रेसवे को लक्ष्य से आठ महीने पहले बनाकर तैयार कर दिया है। इसमें चार रेलवे ओवर ब्रिज, 14 बड़े पुल, 266 छोटे पुल, 18 फ्लाइओवर, 13 टोल प्लाजा और 7 रैंप प्लाजा हैं।

माल का आवागमन होगा सुगम

बांदा और जालौन में एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है। इसके लिए सलाहकार एजेंसी का गठन हो चुका है। उद्योग लगने से इन दोनों जिलों के अलावा आसपास के जिलों के लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा। बुंदेलखंड में प्रस्तावित डिफेंस कॉरिडोर को भी एक्सप्रेसवे का लाभ मिलेगा। माल का आवागमन सुगम हो सकेगा।

चित्रकूट से दिल्ली तक का सफर छह से सात घंटे में होगा पूरा

एक्सप्रेसवे की शुरुआत के साथ ही चित्रकूट से दिल्ली तक का 630 किलोमीटर का सफर छह से सात घंटे में पूरा हो सकेगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के साथ जुड़ जाएगा। एक्सप्रेसवे बनने के बाद बुंदेलखंड का औद्योगिक और आर्थिक विकास का रास्ता भी खुलेगा।

सात जिलों का कायाकल्प करेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

चित्रकूट से लेकर इटावा तक 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से सात जिलों का कायाकल्प होगा। इससे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जिले सीधे जुड़ेंगे। 14850 करोड़ रुपये की लागत से बने इस एक्सप्रेसवे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जालौन के कैथरी गांव में जनता को समर्पित करेंगे।

प्राइवेट बसों को भी लाभार्थियों को ले जाने के लिए लगाया

माना जा रहा है कि रविवार से ही बसों का संचालन दोबारा से शुरू हो पाएगा। लिहाजा अगर आप बस का सफर प्लान कर रहे हैं तो फिलहाल दो दिनों के लिए टाल दें तो बेहतर रहेगा। क्योंकि रोडवेज की बस ही नहीं प्राइवेट बसों को भी लाभार्थियों को ले जाने के लिए लगा दिया गया है।

छत्तीसगढ़ः दक्षिण में बाढ़ उत्तर में सूखे का खतरा, अल्प वर्षा की चपेट में पांच जिलों की 24 तहसीलें

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -