नायब तहसीलदार से मारपीट करने की कोशिश, बयान लेने के लिए आदेश दिखाने को कहा आरोपी ने

ACN18.COM अखरापाली के पटवारी के खिलाफ शिकायत होने पर जांच के लिए पहुंचे नायब तहसीलदार के साथ गांव के एक व्यक्ति ने हुज्जतबाजी की। दो अवसर पर उसके द्वारा इस तरह का बर्ताव किया गया। अधिकारी के द्वारा हरदी बाजार पुलिस चौकी में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  वीडियो में नजर आ रहा यह व्यक्ति है शिवराम सिंह कंवर, जिसे हरदी बाजार पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। प्रशासन की टीम एक मामले की जांच के लिए अक्षरापाली गांव पहुंची हुई थी जहां पर इस व्यक्ति ने नायब तहसीलदार से अभद्रता करने का प्रयास किया। घटनाक्रम के दौरान एक महिला ने हस्तक्षेप करते हुए उसे अलग किया। वीडियो में साफ तौर पर सुना जा रहा है कि बयान लेने की बात अधिकारी के द्वारा की जा रही है और ग्रामीण बार-बार आदेश दिखाने का राग अलाप रहा है।  नायब तहसीलदार बीके श्रीवास्तव ने बताया कि दो मौकों पर मुक्का मारने का प्रयास शिवराम कमर के द्वारा किया गया। अधिकारियों को जानकारी देने के साथ इस बारे में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े मामलों में बार-बार इस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इससे प्रतीत होता है कि अभी भी ऐसे इलाकों में जागरूकता के स्तर को बढ़ाने की आवश्यकता है