ACN18.COM ऑटोमोबाइल सेक्टर के क्षेत्र में काम कर रही भारत बेंज कंपनी ने कोरबा जिले के लिए व्यवसाई को फ्रेंचाइजी दी है। कंपनी के उरगा स्थित शोरूम में कटघोरा के एक उपभोक्ता के साथ अभद्रता हुई है। वाहन के कुछ पार्ट की बिलिंग होने पर भी यहां पर प्रदाय नहीं किया गया। इस मामले को लेकर कंपनी के स्थानीय इंचार्ज कुछ अलग ही सफाई दे रहे हैं। भारी वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। औद्योगिक जिले में लगातार कई कंपनियों के शोरूम खुल रहे हैं। उरगा में भारत बेंज के शोरूम सह कर्मशाला में कटघोरा के वाहन स्वामी रंजीत सिंह रंधावा एक्सीडेंट हुए वाहन के लिए पार्ट्स लेने गए हुए थे। उन्होंने बताया कि हर स्तर पर पूछताछ के बाद पार्ट्स निकाल दिए गए लेकिन बिलिंग के बाद उन्हें नहीं दिया गया। इस बारे में पूछताछ करने पर उनके साथ अभद्रता की गई। दूसरी ओर कंपनी के स्थानीय प्रभारी ने कुछ अलग सफाई दी। उनका कहना है कि पहले से कुछ गाड़ियों के लिए डिमांड भेजी गई थी और उनके लिए सामान आए थे। खबर के अनुसार इस मामले में एक पक्ष ने पुलिस से मिलकर जानकारी दी। जिस पर वहां से दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करने कतर कर दिया गया इसलिए अब तक रिपोर्ट दर्ज कराने की मानसिकता नहीं बनाई गई
More Articles Like This
- Advertisement -