ACN18.COM कोरबा/ आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश में सभी राजनैतिक दल सक्रिय हो गए हैं और अपनी-अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने के प्रयासों में जुट गए है। इसी कड़ी में बुहजन समाज पार्टी से राज्यसभा सांसद रामजी गौतम यूपी से कोरबा पहुंचें। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंनें अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए कहा,कि स्थानीय समस्याओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी जल्द ही एक बड़ा आंदोलन करेगी।
बहुजन समाज पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद रामजी गौतम इन दिनों कोरबा पहुंचे हुए है। उत्तरप्रदेश से कोरबा पहुंचे रामजी गौतम ने मीडिया से चर्चा करते हुए अपनी विचारधारा स्पष्ट की। उन्होंने कहा,कि कोरबा आगमन का उनका सबसे बड़ा उद्देश्य 2023 का विधानसभा चुनाव है। इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी दमदान प्रदर्शन करेगी और सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशि उतारेगी। संगठन को मजबूती प्रदान करने बांकीमोंगरा में पार्टी का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है जहां शामिल होने से पहले उन्होंने मीडिया से जरुरी बातचीत की। उन्होंने कहा,कि एसईसीएल अपने हितों के लिए लोगों का दमन कर रही है लिहाजा उसके खिलाफ जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा,कि प्रदेश में पार्टी की स्थिती काफी मजबूत है। पिछले चुनावों में बीएसपी के दो विधायकों ने चुनाव जीता था जबकि अन्य प्रत्याशि काफी कम मंतो के अंतर से पराजित हुए थे। इस लिहाज से आम जनता को बीएसपी के पक्ष में लाने के लिए पार्टी लगातार स्थानीय मुद्दों को लेकर सरकार से लड़ेगी और उन्हें न्याय दिलाएगी।
राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने यह भी कहा,कि बाबा साहेब ने दलितों का जो अधिकार और आरक्षण दिया था उसे केंद्र सरकार समाप्त करने में लगी हुई है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके हित के लिए बहुजन समाज पार्टी लगातार काम करेगी। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के साथ गठबंधन के संबंध में उन्होंने कहा,कि बीएसपी का किसी भी स्थानीय पार्टी से कोई गठबंधन नहीं है।