spot_img

वीडियो सर्विलांस सिस्टम से लैस होंगे छत्‍तीसगढ़ के रेलवे स्टेशन, संकट में पैनिक बटन दबाते हुए ही यात्रियों को मिलेगी मदद

Must Read

acn18.com रायपुर । भारतीय रेलवे के देश भर के 756 स्टेशन अब वीडियो सर्विलांस सिस्टम (वीएसएस) से लैस होंगे। रेलवे ने इसके लिए एजेंसी नियुक्त कर दी है। इन स्टेशनों में रायपुर रेलवे मंडल के तीन भाटापारा, भिलाई पावर हाउस और तिल्दा रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है। इस परियोजना के क्रियान्वयन का जिम्मा रेलटेल को सौंपा गया है। प्रथम चरण में ए1, बी और सी श्रेणी के स्टेशनों को शामिल किया जाएगा। इसकी शुरुआत 2023 तक किए जाने की संभावना है।

- Advertisement -
गौरतलब है कि रेलवे की पहली प्राथमिकता यात्रियों को सुगम यात्रा और सुरक्षा मुहैया करानी है। ऐसे में रेलवे प्रशासन स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे स्टेशनों पर इंटरनेट प्रोटोकाल (आइपी) आधारित वीडियो निगरानी प्रणाली (वीएसएस) स्थापित करने की तैयारी कर रहा है, जिसके अंतर्गत प्रतीक्षालय, आरक्षण काउंटर, पार्किंग क्षेत्र, मुख्य प्रवेश, निकास, प्लेटफार्म, फुट ओवरब्रिज, बुकिंग कार्यालय आदि को शामिल किया जाएगा।

 

क्या है वीएसएस सिस्टम

 

वीएसएस सिस्टम आइपी वेस्ट होगा तथा इसमें सीसीटीवी कैमरों का एक नेटवर्क होगा। ये सीसीटीवी कैमरे आप्टिकल फाइबर केबल पर काम करेंगे और सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फीडिंग न केवल स्थानीय आरपीएफ पोस्टों पर, बल्कि मंडल और जोनल स्तर पर सेंट्रलाइज सीसीटीवी कंट्रोल रूम में भी प्रदर्शित की जाएगी। स्टेशनों में लगे सीसीटीवी कैमरे और वीडियो फीड को इन तीन स्तरों पर मानिटरिंग की जाएगी, ताकि रेलवे परिसरों की संरक्षा और सुरक्षा बढ़ाई जा सके।

स्टेशन में लगेगा पैनिक बटन

 

प्रत्येक प्लेटफार्म पर दो पैनिक बटन लगाए जाएंगे। संकट में किसी भी यात्री द्वारा पैनिक बटन सक्रिय करने के बाद आपरेटर वर्क स्टेशन में संबंधित कैमरे के पापअप के साथ वीएमएस पर एक अलार्म दिखाई देगा और कैमरा मूव कर जाएगा और पैनिक बटन पर जूम करके संकटग्रस्त व्यक्ति को देख सकेगा। स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरों से वीडियो फीट की रिकार्डिंग को प्लेबैक पोस्ट इवेंट विश्लेषण और जांच के उद्देश्यों के लिए 30 दिनों के लिए निकटतम आरपीएफ थाने पोस्ट में संगृहीत किया जाएगा।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

CBI कोर्ट ने 3 आरोपी को 138 एनआई एक्ट में बाइज्ज़त बरी किया! जानें क्या है पूरा मामला

acn18.com/ रायपुर। मामला रायपुर क्षेत्र का है परिवादी शुभम अग्रवाल ने वर्ष 2016-17 में 04 लोगो को कृष्णकांत, आशीष,...

More Articles Like This

- Advertisement -