acn18.com छत्तीसगढ़/ छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी अशोक जुनेजा केंद्र सरकार की DG लिस्ट में शामिल हो गए हैं । दरअसल भारत सरकार ने डीजी इम्पैनल पैनल लिस्ट जारी की है, इसमें अशोक जुनेजा का भी नाम है। जुनेजा के अलावा 89 बैच के 11 आईपीएस अधिकारियों को इस लिस्ट में जगह दी गई है।
छत्तीसगढ पुलिस के चीफ अशोक जुनेजा, केंद्रीय लिस्ट में आ चुके हैं। इससे पहले भी वह केंद्रीय एजेंसियों के लिए काम कर चुके हैं। जुनेजा ने नारकोटिक्स ब्यूरो, दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी सेवाएं दी है।
इस लिस्ट में शामिल होने के बाद अब यदि केंद्र की एजेंसी में अशोक जुनेजा सर्विस के लिए जाते हैं तो उन्हें डीजी रैंक के औहदे दिए जाएंगे, जानकार बताते हैं कि इससे पहले विश्व रंजन प्रदेश के ऐसे अफसर थे जो डीजी इंम्पैनल हुए थे। विश्व रंजन प्रदेश के DGP रह चुके हैं।