ACN18.COM कोरबा/ कोरबा के हरदीबाजार ईलाके में एक लापरवाह ट्रेलर चालक के कारण तीन लोगों की जान संकट में फंस गई है। बलौदा मार्ग से होते हुए आ रहे ट्रेलर चालक ने तेज और लापरवपाही पूर्वक वाहन चलाते हुए घर के बाहर बैठे तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे सभी गंभीर रुप से घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
कोरबा के हरदीबाजार क्षेत्र में जबरदस्त सड़क हादसा हुआ। घर के बाहर मुंडेर पर बैठे तीन लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है,कि ग्राम सरई श्रृंगार डिंडोलभांटा निवासी लक्ष्मीनारायण साहू,कैलाश साहू व लड्डू गोपाल साहू अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान बलौदा की तरफ से एक ट्रेलर आया और तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। ठोकर इतनी जबरदस्त थी,कि तीनों मौके से करीब 30 फिट दूर जा गिरे। हादसे में डेढ़ साल का एक मासूम भी घायल हुआ है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
तीनों को चपेट में लेने से पहले ट्रेलर चालक ने नीम के पेड़ के साथ ही एक दुपहिया वाहन को भी ठोकर मारी थी। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया। मामले में अपराध कायम कर पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई है।
गोल्ड स्मगलिंग केस: स्वप्ना सुरेश का आरोप- CM विजयन कर रहे मेरा उत्पीड़न; केंद्रीय मंत्री ने मांगा इस्तीफा