ACN18.COM नई दिल्ली/ पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 1700 करोड़ से ज्यादा की सौगात दी है। सिगरा स्टेडियम से उन्होंने 43 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।इससे पहले अक्षय पात्र रसोई का उद्घाटन और नई शिक्षा नीति पर आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ किया।
वाराणसी में शिक्षा नीति पर हो रहे समागम में पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा का मूल आधार शिक्षा को संकुचित दायरे से बाहर निकालना और 21वीं सदी के विचारों से जोड़ना है। हमारे देश में मेधा की कोई कमी नहीं रही है। दुर्भाग्य से ऐसी व्यवस्था बनाई गई थी, जिसमें पढ़ाई का मतलब केवल नौकरी ही माना गया था। गुलामी के समय अंग्रेजों ने ऐसी शिक्षा का विकास केवल अपने लिए एक सेवक बनाने के लिए किया था। आजादी के बाद थोड़ा बदलाव हुआ लेकिन ज्यादा रह गया। अंग्रेजों का बनाई व्यवस्था भारत की शिक्षा व्यवस्था नहीं थी। बनारस तो इसका जीवंत उदाहरण है। यहां ज्ञान और शिक्षा मल्टी आयामी थी। यही बहुआयामी व्यवस्था ही हमारी शिक्षा का केंद्र होना चाहिए।
इससे पहले वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पीएम मोदी दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर दोपहर 01:24 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचे। पीएम का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्य मंत्री योगी आदित्य ने स्वागत व अभिनंदन किया। सबसे पहले अक्षय पात्र फाउंडेशन कम्युनिटी भोजन रसोईया का उद्घाटन किया। वहां से शिक्षा नीति पर आयोजित समागम में पहुंचे।
IND vs ENG: विराट के टी-20 करियर के लिए अगले 10 दिन अहम, अब रन नहीं बने तो टी20 टीम से होंगे बाहर!