ACN18.COM कोरबा/ कटघोरा के तहसीलभाटा क्षेत्र में निवास करने वाली एक महिला की कीटनाशक का सेवन करने से मौत हो गई। इसके पीछे पति ने अंबिकापुर के एक युवक से फोन पर लगातार बातचीत करने की कहानी बताई। पुलिस के द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही है।
कटघोरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत तहसील भाटा में पति और दो बच्चों के साथ निवासरत नीता चंद्रा की मौत पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। नीता का पति मुकेश कटघोरा में काम करता है। उसके बताएं मुताबिक नीता ने अज्ञात कारणों से कीटनाशक का सेवन कर लिया था। अगली सुबह उसे उपचार दिलवाने की व्यवस्था की गई। मुकेश ने बताया कि सरकारी अस्पताल के कर्मचारी के द्वारा लगाए गए इंजेक्शन से कुछ राहत जरूर मिली लेकिन इसके बाद उसे फिर परेशानी शुरू हो गई। कटघोरा चिकित्सालय में प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई।
मुकेश ने यह भी बताया कि कई मौकों पर नीता को अक्सर मोबाइल पर बात करते पाया गया था और ऐसा करने से मना किया गया था। संबंधित युवक के घर आने पर भी आपत्ति जताई गई थी । इस घटना के लिए उसकी भूमिका हो सकती है इसलिए पुलिस ने युवक संजीत शर्मा को मौके पर बुलवाया और पूछताछ की। युवक ने स्वीकार किया कि एक वर्ष से महिला को जानता था और उससे बातचीत करता था।
घटना की जानकारी होने पर मृतका के परिजन यहां पहुंचे। मां पुष्पलता ने बताया कि स्थिति बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल लाया गया था लेकिन जीवन नहीं बच सका।
पुलिस के द्वारा मर्ग कायम करने के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है। देखना होगा कि नीता चंद्रा की मौत के पीछे कौन-कौन से चेहरे बिना बेनकाब होते हैं