spot_img

स्कूल ऑटो में जाली की व्यवस्था होना जरूरी, लापरवाही का प्रदर्शन हो रहा लगातार

Must Read

ACN18.COM कोरबा/ विद्यार्थियों को घर से स्कूल ले जाने और वापस लाने के लिए उपयोग में लाए जा रहे ऑटो वाहनों में दोनों तरफ जाली लगाने का निर्देश प्रशासन की ओर से दिया गया है। सुरक्षा कारणों से इसे जरूरी किया गया है। इसके बावजूद अभी भी अनेक मामलों में लापरवाही का प्रदर्शन हो रहा है। इसके चलते अनहोनी की आशंका बनी हुई है।

- Advertisement -

स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लाने ले जाने के लिए कई स्कूल प्रबंधन के अलावा कारपोरेट सेक्टर में वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई हुई है। कुछ मामलों में अभिभावक ही बच्चों को स्कूल पहुंचाने का काम कर रहे हैं जबकि कुछ लोगों ने किराए पर ऑटो की व्यवस्था की है। व्यस्त मार्गो पर चलने वाले वाहनों की वजह से कई प्रकार के खतरे होते हैं इसलिए प्रशासन ने विद्यार्थियों को स्कूल ले जाने वाले वाहनों में जाली की व्यवस्था करने को अनिवार्य किया है। देखने को मिल रहा है कि बड़े वाहनों के साथ-साथ सवारी ऑटो में जाली की व्यवस्था नहीं हो सकी हैं। ऐसे में कभी भी अनहोनी हो सकती है। कोरबा एक सड़क पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इस दौरान ऑटो चालक दिनेश पांडे ने बताया कि हड़बड़ी में जाली लगाना भूल गया है।

इस रास्ते पर आवाजाही के दौरान देखने को मिला कि ऑटो के साइड में टँगा हुआ वाटर बैग नीचे जा गिरा। इस पर ना तो बच्चे की नजर पड़ी और ना ही चालाक की।

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ही सुरक्षा नियमों को बनाया गया है और संबंधित लोगों को इसका पालन करना है। उम्मीद करना होगा कि जनहित से जुड़े मामलों में लोग पूरी सतर्कता से काम लेंगे।

छत्तीसगढ़ः रेलवे ने 7 से 20 जुलाई तक फिर रद्द की 18 ट्रेनें, देखें रद्द की गई ट्रेनों की सूची

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त,मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी स्वीकृति

Acn18.comरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य...

More Articles Like This

- Advertisement -